कोरबा,24फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। गर्मी का आगाज़ होने के साथ ही कोरबा में आग लगने की घटनाएं शुरु हो गई है। दर्री थाना के पास सागौन बाड़ी में बीती रात अज्ञात लोगो ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और पूरी बाड़ी आग की चपेट में आ गई। आग किसने और क्यों लगाई इस बात का पता नहीं चल सका है। लोगों ने जंगल को आग से धधकते हुए देखा तब दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया। गर्मी के दिनों में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती है,जिन्हें रोकने के लिए प्रशासन तैयारी तो करता है बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं नहीं रुकती।