Vedant Samachar

ट्रंप ने एप्पल के बाद सैमसंग को भी भारत में प्रोडक्शन रोकने की धमकी दी…

Vedant samachar
2 Min Read

वॉशिंगटन \नई दिल्ली,24मई 2025। खुद को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मित्र बताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारत में मोबाइल निर्माण को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने एप्पल के बाद अब सैमसंग को भी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने अमेरिका में स्मार्टफोन निर्माण नहीं किया, तो उन्हें भारी टैरिफ का सामना करना होगा।

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि यह नियम सिर्फ एप्पल के लिए नहीं बल्कि सैमसंग समेत उन सभी कंपनियों पर लागू होगा जो अमेरिका में अपने फोन बेचती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कंपनियां अमेरिका में निर्माण करेंगी तो उन्हें किसी प्रकार का टैरिफ नहीं देना होगा, लेकिन अन्यथा उन्हें 25% रेसीप्रोकल टैरिफ चुकाना होगा।

ट्रंप का ट्रूथ सोशल पर बयान-

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर ट्रंप ने कहा, “मैंने एप्पल के सीईओ टिम कुक को पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन, अमेरिका में ही बनने चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो एप्पल को 25 प्रतिशत आयात शुल्क देना होगा।” इस बयान का असर तुरंत एप्पल के शेयर पर पड़ा, जो 2.6% गिर गए और कंपनी का मार्केट कैपिटल करीब 70 अरब डॉलर घट गया।

भारत में एप्पल और सैमसंग की स्थिति-

एप्पल वर्तमान में चीन से अपना प्रोडक्शन शिफ्ट कर भारत में आईफोन निर्माण बढ़ा रहा है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन अब ‘मेड इन इंडिया’ होंगे। यह कदम अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के तहत रणनीतिक रूप से उठाया गया है। वहीं, सैमसंग ने 2019 में चीन में अपने आखिरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बंद कर दिया था और अब अपने स्मार्टफोन भारत, वियतनाम, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में बनाता है। हालांकि, ट्रंप के अनुसार केवल अमेरिका में निर्माण करने वाली कंपनियों को ही टैरिफ छूट मिलेगी।

Share This Article