सूरजपुर,24मई 2025(वेदांत समाचार)। जिले में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वन मंडल सूरजपुर और वाइल्ड कंट्रोल टीम ने एक तस्कर को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी विपिन बिहारी गुर्जर, ठाढ पाथर बिहारपुर का निवासी है, जिसे मोटरसाइकिल पर तेंदुए की खाल ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
बता दें कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि विपिन बिहारी गुर्जर अवैध रूप से तेंदुए की खाल की तस्करी करने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर वन मंडल सूरजपुर और वाइल्ड कंट्रोल की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर घेराबंदी की और आरोपी को मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से तेंदुए की खाल बरामद की गई।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत की गई है। आरोपी के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में यह संदेह है कि विपिन बिहारी इस अवैध धंधे में अन्य लोगों के साथ भी जुड़ा हो सकता है।