Vedant Samachar

RAIPUR NEWS : सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजी लाल अग्रवाल का निधन, ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने दी श्रद्धांजलि…

Vedant samachar
1 Min Read

रायपुर,24मई 2025(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता व रायपुर सासंद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजी लाल अग्रवाल का आज 96 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है, वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनके निधन से राजनीतिक जगत, व्यापारियों और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

रामजीलाल अग्रवाल अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी थे। वे सावित्री देवी अग्रवाल, गोपालकृष्ण अग्रवाल, सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल के पिता, विष्णु अग्रवाल के भाई, पूरनलाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, के चाचा, एवं देवेंद्र अग्रवाल, गणेश अग्रवाल के ताऊजी थे।

रामजीलाल अग्रवाल की अंतिम यात्रा 25 मई 2025 रविवार को सुबह 10 बजे रामजी वाटिका मौलश्री विहार, वि.आई.पी. रोड, रायपुर से निकलेगी। अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान रायपुर घाट में संपन्न होगा।

Share This Article