इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर हैं. सम्मेलन के दूसरे दिन सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. अक्षरधाम मंदिर के संतों द्वारा सुनक और उनकी पत्नी का भव्य स्वागत किया गया. सुनक और अक्षता ने मंदिर में जाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आईं.
सुनक और अक्षता ने मंदिर में जलाभिषेक भी किया. अक्षरधाम मंदिर के निर्माता प्रमुख स्वामी जी महाराज की प्रतिमा पर संतों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया और दोनों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. तस्वीरों में सुनक के माथे पर तिलक लगा भी दिखा. ब्रिटिश पीएम के दर्शन के दौरान पूरे मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा रही. मंदिर मार्ग की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया.
भारतीय मूल्यों और संस्कृति से जुड़ें हैं ऋषि सुनक
यह पहली बार नहीं है कि भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने किसी मंदिर में जाकर दर्शन किए हों. वह अक्सर खुद के हिंदू धर्म से जुड़े रहने की बात करते रहे हैं. जी20 शिखर सम्मेलन में उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “मुझे हिंदू होने का गर्व है’. बता दें कि ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक का यह पहला भारत दौरा है.
पीएम के लिए अत्यधिक सम्मान – ऋषि सुनक
जी20 बैठक में शामिल होने से पहले सुनक ने पीएम मोदी की तारीफ की थी. सुनक ने कहा था कि मेरे मन में पीएम मोदी के लिए “अत्यधिक सम्मान” है. जी20 और भारत की अध्यक्षता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह जी20 को सफलता दिलाने के लिए भारत का समर्थन करने के इच्छुक हैं.
[metaslider id="347522"]