कोरिया बैकुंठपुर,24मई 2025(वेदांत समाचार)। सोनहत विकासखंड के दूरस्थ ग्राम रामगढ़ में आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत सरई पेड़ के छांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
भरतपुर-सोनहत विधायक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह ने आम नागरिकों से कहा, यह समाधान शिविर आप सभी के लिए है, जहां सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अंचल में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को भी शीघ्र सुलझाया जाएगा, इसके लिए लगातार प्रयास की जा रही है। इस अवसर पर विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने 5 आंगनबाड़ी केंद्रों, एक शौचालय और एक लोक सेवा केंद्र भवन का लोकार्पण भी किया। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि अधिकांश आवेदनों का समाधान कर लिया गया है, शेष आवेदनों का निराकरण शासन स्तर से स्वीकृति मिलते ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास और महतारी वंदन से सम्बंधित आवेदन बड़ी संख्या में आए हुए हैं। आवास के लिए सर्वे कार्य के बाद पात्रता सूची बनेगी तथा पोर्टल खुलते ही महतारी वंदना योजना के हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर ने 5 प्रतिशत मॉडल अपनाने और हर बेटी के जन्म पर 5 पौधे लगाने की अपील की।
शिविर में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा अन्य हितग्राही सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जलसंरक्षण, बेटी संग 5 पेड़ लगाने और बाल विवाह रोकने के लिए संकल्प भी दिलवाया गया। शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा सहित जनपद अध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।