अम्बिकापुर, 06 सितंबर 2023 I शिक्षक दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के उदयपुर विकासखंड में स्थित परसा, घाटबर्रा, बासन तथा तारा संकुलों के सरकारी स्कूलों में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को यादगार बनाने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रोजेक्ट उत्थान के तहत कुल 75 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के क्लस्टर एचआर हेड राम द्विवेदी ने तारा संकुल के प्रिंसिपल भानु प्रभा कुजूर, शिक्षक दिनेश लकड़ा, श्रीमती लक्ष्मी मड़क, जोसेफ लकड़ा, श्रीमती सीमा यादव तथा घाटबर्रा संकुल के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक कुमार सिंह व शिक्षक सत्येंद्रनाथ योगी, देव सिंह करियाम सहित उपस्थित सभी शिक्षकों को उपहार एवं चॉकलेट देकर कर सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम तारा के शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल भानु प्रभा कुजूर ने अदाणी फाउंडेशन के निरंतर समर्थन और शैक्षिक मानकों को ऊंचा उठाने की प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मनोरम नृत्य प्रस्तुतियों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं अदाणी फाउंडेशन द्वारा संकुल के शिक्षकों सहित उत्थान परियोजना के समर्पित शिक्षकों श्री मनोज महंत, श्री अभिषेक जायसवाल, श्री आतिश कुमार और श्रीमती अनु सिंह को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में तारा गांव की पंच श्रीमती राम कुंवर सहित अन्य गांव के जनप्रतिनिधि शामिल थे।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस समारोह में न केवल शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित किया, बल्कि परसा ईस्ट कांता बासन खदान के आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने के लिए फाउंडेशन की अटल प्रयासों को भी मजबूत किया। कार्यक्रम की सफलता में टीम अदाणी फाउंडेशन और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का विशेष योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]