CG News :राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित

सुकमा,06 सितम्बर  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवेश पैकरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 हेतु चल रही तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।



उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार (संशोधन) इत्यादि कार्य अब 11 सितम्बर तक किया जाएगा। जिसमें नये मतदाताओं का नाम जुड़वाने हेतु फाॅर्म-6 भरवाया जाएगा। इसी तरह मतदाताओं की अनुपस्थिति एवं मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ फाॅर्म-7 भरवाया जाएगा।

मतदाता सूची में मतदाताओं का लिंग, नाम, जन्मतिथि, पता आदि त्रुटि होने पर सुधार करवाने, एक ही विधानसभा के अन्तर्गत एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानांतरण, एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में नाम स्थानांतरित करने, दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हांकित करने और ईपिक कार्ड गुम या खराब हो जाने पर नये ईपिक कार्ड हेतु फाॅर्म-8 भरवाया जाएगा। मतदाता सूची में जनप्रतिनिधिगण सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच एवं गणमान्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अवश्य होनी चाहिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष अभियान में 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष आयु पूर्ण होने वाले मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। नवविवाहित वधुओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य हो इसका भी ध्यान रखने की बात कहीं है। उन्होने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग करने के लिए विशेष आग्रह भी किया। इस अवसर पर एसडीएम कोंटा श्रीकांत कोराम सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]