Vedant Samachar

7 साल और वो खास मौके… जब जीत के बाद पहली बार रिंग को किया KISS, जानिए अनुष्का-विराट कोहली की ‘लॉकेट टेल’

Vedant Samachar
4 Min Read

मुंबई : 23 फरवरी 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इंडिया ने पाकिस्तान से जीत हासिल की. ये मौका इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के लिए काफी खास था. क्योंकि इस दौरान उन्होंने अपना 51वां शतक भी पूरा किया और इंडिया को जीत भी दिलाई. इस दौरान उन्होंने हमेशा की तरह अपना लॉकेट निकाला और उसे किस किया. आइए जाने इसके पीछे की कहानी.

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ऐसे सेलिब्रिटी कपल हैं, जिन्हें काफी सारे लोग पसंद करते हैं. ये काफी प्राइवेट कपल हैं, जो कि अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों के सामने से नहीं कतराते हैं. इन्हीं के साथ उनकी कुछ न कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें लोग काफी नोटिस करते रहते हैं. इनमें से सबसे कॉमन दोनों की ‘लॉकेट टेल’ स्टोरी है. इसकी शुरुआत 7 साल पहले क्रिकेट ग्राउंड पर हुई थी, जिसके बाद से ये लोगों की फेवरेट स्टोरी बन गई.

अनुष्का और विराट के रिश्ते की बात करें, तो इसकी शुरुआत साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुआ था. हालांकि, उस वक्त दोनों के बीच कुछ खास बातचीत तो नहीं हुई थी, लेकिन वक्त के साथ-साथ दोनों एक-दूसरे के करीब आते गए. आखिर में साल 2017 में दिसंबर महीने में इटली में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. विराट अक्सर ही अनुष्का से खुलकर प्यार का इजहार करते दिख जाते हैं, चाहे वो सोशल मीडिया पोस्ट हो या फिर क्रिकेट ग्राउंड.

अनुष्का को देते हैं सारा क्रेडिट
हाल ही में पाकिस्तान-इंडिया मैच में जब विराट ने 51वीं सेंचुरी बनाई और इंडिया को जीत दिलाई, तो उन्होंने तुरंत ही अपने गले से लॉकेट निकाला और उस पर किस किया. हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब क्रिकेटर ने ऐसा किया हो. इसके पहले भी उन्होंने कई बार अपने लॉकेट को किस किया है. हालांकि, ये लॉकेट कोई आम लॉकेट नहीं है, बल्कि इसमें उनकी वेडिंग रिंग है. जिसे किस कर के वो अपनी जीत का सारा क्रेडिट अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को देते हैं.

2018 में की थी इसकी शुरुआत
इस कपल के लॉकेट टेल स्टोरी की बात करें, तो इसकी शुरुआत साल 2018 में हुआ था. उस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया की जीत के दौरान विराट ने पहली बार ग्राउंड में लॉकेट को शो ऑफ किया था. इसके बाद उन्होंने 2018 में इंग्लैंड में अपना पहला और करियर का 22वां टेस्ट शतक बनाया था, तो भी उन्होंने ऐसा किया था. हालांकि, इसके बाद से कई ऐसे मौके आए जब लोगों को इस क्यूट मोमेंट का सामना करना पड़ा है.

क्या है इस लॉकेट टेल की वजह ?
शुरुआत की बात कहें, तो जब दोनों की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में थी, तो उस वक्त एक्ट्रेस उनका मैच देखने के लिए जाती थीं. हालांकि, जिस मैच में अनुष्का होतीं और मैच में हार का सामना करना पड़ता, तो लोग एक्ट्रेस को उसका ब्लेम देते. ये मामला तब ज्यादा बढ़ गया जब 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और लोगों ने इसके लिए अनुष्का पर निशाना साधा. जिसके बाद से लोगों के बीच इस चीज को खत्म करने के लिए विराट ने इसे शुरू किया.

Share This Article