CG News :कलेक्टर पहुंचे गाँव, एप से जुड़ा मतदाता सूची में नाम

कोण्डागांव,04 सितम्बर। कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जिले में चलाये जा रहे हैं द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कोकोड़ी में मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए किया जा रहे हैं सर्वेक्षण के अंतर्गत घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोकड़ी निवासी योगिता पाराशर द्वारा पंचायत में मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए किए गए आवेदन की जांच कर बीएलओ एप में योगिता के नाम की एंट्री कर कर घर वालों से सामान्य चर्चा की। जिसमें उन्होंने योगिता के पिता मोहित पाराशर से चर्चा कर घर में सभी सदस्यों का मतदाता सूची में नाम होने के संबंध में चर्चा की गई जिसमें मोहित ने बताया कि केवल योगिता का मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हुआ है क्योंकि अभी उसकी आयु 19 वर्ष पूरी हुई थी इस बार के सर्वेक्षण में उसका नाम जुड़ जाने से वह खुश है।

इस दौरान कलेक्टर ने कोण्डागांव के एआरओ एवं तहसीलदार विजय मिश्रा तथा कोकड़ी ग्राम पंचायत के बीएलओ चिमनलाल महला से ग्राम के संबंध में जानकारी ली गई। जिस पर बीएलओ ने बताया कि कोकोड़ी ग्राम पंचायत में 232 घर है। जिनमें  सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है। जिसपर कलेक्टर ने अच्छे कार्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

ज्ञात हो कि द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे जिले में घर-घर जाकर गाँव गाँव में बीएलओ द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिसमें सभी ग्रामों में घर-घर जाकर नवीन मतदाताओं को जोड़ने, गांव छोड़ चुके मतदाताओं को हटाने, मतदाता सूची में सुधार एवं एपिक कार्ड निर्माण का कार्य द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सेक्टर अधिकारी भी मतदाताओं से संपर्क कर विधानसभा निर्वाचन में सहभागिता की अपील कर रहे है एवं सभी नवीन मतदाता जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है तथा जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

घर घर पहुंच रहे अधिकारी

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी राजस्व अधिकारी शनिवार को जिले के विभिन्न ग्रामों में सर्वेक्षण दलों के साथ पहुंचे। जहां उप निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर ने ग्राम भगदेवा, चिपावन्ड, एसडीएम फरसगांव अनिकेत साहू ने ग्राम पांडे आठगांव, एसडीएम केशकाल शंकर लाल सिन्हा ने ग्राम बटराली, आंवरी,  तहसीलदार बड़ेराजपुर सुशील भोई ने खजरावण्ड, तहसीलदार कोण्डागांव विजय मिश्रा ने ग्राम कोकोड़ी, तहसीलदार केशकाल आशुतोष शर्मा ने गौरगांव, कोहकामेटा, सिदावण्ड में जांच की। इस दौरान सभी ने बीएलओ द्वारा एप्प में किये जा रहे प्रविष्ठियों की जांच करते हुए ऐप द्वारा की गई पुरानी एंट्री की भी जांच की एवं मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।

विशेष शिविरों का हुआ आयोजन

एसडीएम फरसगांव में जनपद पंचायत फरसगांव के ग्राम कुल्हाडगांव में आयोजित विशेष शिविर में भी भाग लिया। वहीं केशकाल जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम आंवरी में आयोजित विशेष शिविर में एसडीएम केशकाल पहुंचे और सभी आये ग्रामीणों एवं अधिकारियों से चर्चा भी की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]