मुंबई : भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर और एक्टर पवन सिंह का नया गाना ‘पियर फराक वाली 2’ रिलीज हो चुका है. इस गाने में पवन सिंह का आशिकाना अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे फैंस पसदं कर रहे हैं. गाने के बारे में सोशल मीडिया पर पहले ही बताया गया और अब पूरा गाना आज यानी 23 मई को रिलीज कर दिया गया है.
‘पियर फराक वाली 2’ गाने में पवन सिंह के साथ एक नई एक्ट्रेस नजर आई हैं. रिलीज के कुछ घंटों के बाद ही इस गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं जैसा कि पवन सिंह के गानों को मिलता है. गाने को पवन सिंह के साथ किसने गाया, इसका म्यूजिक किसने तैयार किया और इसके बोल किसने लिखे, आइए जानते हैं.
पवन सिंह का नया गाना ‘पियर फराक वाली 2’
म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह के इंस्टाग्राम पेज पर गाने का पोस्टर शेयर किया गया था. जिसके कैप्शन में लिखा गया था, “इंतजार की घड़ी हुई खत्म, जल्द आ रहा है आप सबके पावर स्टार पवन सिंह जी की आवाज में गर्दा मचाने एमएमबी रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर.”एमएमबी रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर ये गाना आज यानी 23 मई को अपलोड किया गया है. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि इसमें पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस शोना पांडे नजर आई हैं.
शोना पांडे भोजपुरी सिनेमा की न्यू कमर हैं, जिनके कुछ भोजपुरी गाने अब तक आए हैं, लेकिन पवन सिंह के साथ ये उनका पहला गाना है. ‘पियर फराक वाली 2’ के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. गाने को अभी तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
पवन सिंह की आने वाली फिल्में
भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपने गानों को लेकर चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार भी रहता है. पवन सिंह की आने वाली फिल्मों में ‘पावर स्टार’ शामिल है, जो कहीं ना कहीं उनकी रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है.ये फिल्म 13 जून को यूपी, बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर हाल ही में दी है. इसके अलावा पवन सिंह की फिल्म ‘बजरंगी’ भी आने वाली है, जिसका ट्रेलर आ चुका है और हालांकि, अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.