Vedant Samachar

CG Police Suspended: पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने तीन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध की निलंबन की कार्यवाही

Vedant samachar
1 Min Read

सक्ती, 23 मई (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा विभागीय अनुशासन एवं कर्तव्य के प्रति कठोरता बरतते हुये तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।तीनों पुलिसकर्मियों पर आबकारी के प्रकरण में पैसों के लेन-देन से संबंधित लिखित आरोप प्राप्त हुये हैं। प्राप्त जानकारी एवं प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता का प्रदर्शन पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इन सभी के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है तथा प्रारंभिक जांच के आदेश भी जारी किये गये हैं। यह कार्यवाही भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के प्रति अपनाई गई “शून्य सहिष्णुता” के तहत किया गया है।

निलंबित तीनों पुलिसकर्मी –

सहायक उप निरीक्षक हीरा राम सावरा , प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कंवर और आरक्षक दीपक साहू।

Share This Article