Toyota Innova HyCross : न पेट्रोल न ही डीजल, एथेनॉल से दौड़ेगी टोयोटा की नई कार

First Ethanol Car: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में टोयोटा ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक फ्लेक्स-फ्यूल कार को लॉन्च कर दिया है. असल में ये टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross) का नया वेरिएंट है, जिसे 100 फीसदी एथेनॉल पर चलाया जा सकेगा. इस कार को लाने की वजह देशभर से कार्बन उत्सर्जन (प्रदूषण) को कम करना है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कार कंपनियों को ऐसी गाड़ियां बनाने पर जोर दिया है, जो ऑप्शनल फ्यूल (फ्लेक्स फ्यूल, हाइड्रोजन या बायो ऑयल) से चलाई जा सकें.

ये कार फ्लेक्स-फ्यूल और इलेक्ट्रीफाइड दोनों एनर्जी से चलता है. इसके अंदर इलेक्ट्रिक वीइकल की तरह कंट्रोलर, मोटर बैटरी तीनों पार्ट्स मौजूद हैं. ये कार 60 फीसदी इलेक्ट्रीफाइड एनर्जी और 40 फीसदी एथेनॉल से चलता है. ये दुनिया की पहली कार है, जो BS 6 फेज 2 नॉर्म्स और 100 फीसदी इलेक्ट्रीफाइड एथेनॉल पर चल सकती है.

ड्राइविंग में बचत

एथेनॉल बेस्ड ये कार 15 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती हैं. वहीं एथेनॉल का दाम पेट्रोल से काफी सस्ता है. अभी पेट्रोल लगभग 120 रुपये/लीटर और एथेनॉल 60 रुपये/लीटर पर मिल रहा है.

क्या है फ्लेक्स फ्यूल

फ्यूल का ऐसा विकल्प जिससे आपकी कार आसानी से चल सकती है. जब पेट्रोल में इथेनॉल या मेथनॉल को मिलाकर नया फ्यूल बनाया जाता है तो उसे फ्लेक्स फ्यूल कहते हैं. फ्लेक्स फ्यूल तकनीक वाली कारें अब जल्द ही देशभर में दिखाई देंगी. इस तरह के फ्यूल को पेट्रोल, इथेनॉल या मेथनॉल के मिक्सचर से बनाया जाता है.

फ्लेक्स फ्यूल को अल्कोहल बेस्ड फ्यूल भी कहा जाता है क्योंकि इसे गन्ने, मक्का जैसे उत्पादों से बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए स्टार्च और शुगर फर्मेंटेशन होता है. भारत में गन्ने की फसल बहुत बड़ी मात्रा में होती है इसलिए ऐसे फ्यूल को बड़े स्तर पर बनाने में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी.

फ्लेक्सी इंजन वाली कार से क्या फायदा?

मौजूदा समय में हम जिन कारों का इस्तेमाल करते हैं उनमें सिर्फ एक तरह के ही फ्यूल का उपयोग किया जाता है. हालांकि कुछ वाहनों में पेट्रोल के साथ सीएनजी जैसे फ्यूल का भी ऑप्शन मिलता है लेकिन उसके लिए अलग से किट लगवानी होती है या फिर कंपनी से फिट किट वाली कार खरीदनी पड़ती है. लेकिन जो वाहन फ्लेक्सी इंजन के साथ आएंगे उनमें एक ही फ्यूल टैंक में हम दो तरह के फ्यूल का उपयोग कर सकते हैं. जैसे अगर हमारी कार फ्लेक्सी इंजन वाली कार होगी तो हम उसको या तो पेट्रोल से चला पाएंगे या फिर उसी कार में बिना किसी बदलाव के इथेनॉल का भी इस्तेमाल कर पाएंगे.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की डिटेल

टोयोटा हाईक्रॉस को एथेनॉल फ्यूल ऑप्शन के अलावा पेट्रोल/ पेट्रोल+हाइब्रिड ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसमें 2.0 लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 181bhp/23Nm का आउटपुट देता है. इसके मौजूदा वेरिएंट की कीमतें 19.67 लाख से शुरू होकर 30.26 लाख रुपये तक जाती हैं. ये कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं. हालांकि अभी एथेनॉल बेस्ड इनोवा हाईक्रॉस की कीमतें अनाउंस नहीं की गई हैं.

फ्लेक्स फ्यूल से कम होगा पॉल्यूशन

प्रदूषण लगातार पर्यावरण के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है. दुनियाभर के देशों में प्रदूषण को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी हैं. बढ़ते प्रदूषण के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसका सीधा असर मौसम पर पड़ता है. प्रदूषण फैलाने में दुनियाभर में वाहनों का बड़ा योगदान है लेकिन पेट्रोल में इथेनॉल या मेथनॉल मिलाकर बनाया गया फ्यूल पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएगा.

इथेनॉल या मेथनॉल पेट्रोल की तुलना में ज्यादा बेहतर तरीके से जलता है जिससे प्रदूषण कम होगा. इथेनॉल को उपयोग करने से 35 फीसदी तक कम कार्बन मोनोऑक्साइड पैदा होती है. इसके साथ ही इस तरह के फ्यूल के उपयोग से कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड भी पैदा होती है. इथेनॉल फ्यूल को इस्तेमाल करने से नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन में भी कमी आती है.

फ्यूल पर होगी बचत

फ्लेक्स फ्यूल को महंगे पेट्रोल और डीजल के विकल्प के तौर पर समझा जा रहा है. इस समय देश में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की औसत कीमत 100 रुपये के आस-पास है वहीं इथेनॉल वाले फ्यूल की कीमत 60 से 70 रुपये प्रति लीटर के आस-पास रह सकती है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के मुकाबले में फ्लेक्स फ्यूल से कार चलाने पर हर लीटर पर 30 रुपये के करीब की बचत हो सकती है.

नितिन गडकरी ने कहा कि 16 लाख करोड़ का तेल हर साल आयात हेता है. इंडियन आयल और दूसरे पम्प पर इथेनॉल की जल्द ही उपलब्धता होगी. दिल्ली से जयपुर में ई हाइवे बन रहा है, जहां तीन इलेक्ट्रिक बसों को एक साथ जोड़कर चलाया जाएगा. इवेंट के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि एक दिन हम 100 फीसदी एथेनॉल पर चलने वाली बाइक, रिक्शा और कारें लेकर आएंगे. बता दें नितिन गडकरी ने टोयोटा मिराई कार को भी पेश कर चुके हैं, जो हाइड्रोजन फ्यूल से चलाई जा सकती है. इस कार की कीमतें अभी अनाउंस नहीं की गई हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]