Vedant Samachar

गर्मियों की धुप से चेहरा पड़ गया है काला तो अपनाएं घरेलू उपाय -शहनाज़ हुसैन 

Vedant samachar
8 Min Read

गर्मियों  का  मौसम हो और चेहरे पर धूप का असर ना दिखे ऐसा कम ही होता है/ , गर्मियों में सबसे ज्यादा लोग टैनिंग को लेकर परेशान रहते हैं हालाँकि कुछ लोग चेहरे पर कपडा बांध कर निकलते हैं  लेकिन  कड़कती धूप से बचने के लाख जतन करके भी इससे पूरी तरह बचना मुश्किल हो जाता है/ गर्मियों में घर से बाहर निकलने पर या गर्मियों की छुट्टिओं में समुद्र तट घूमते हैं तो  आपकी त्वचा सूर्य की अल्ट्रा वायलेट  किरणों के सम्पर्क में आने, प्रदूषण और गन्दगी के सम्पर्क में आने  से सांबली पड़ जाती है / चेहरे पर सन टेन की बजह से चेहरे का सही रंग चला जाता है और चेहरे का आकर्षण भी खतम हो जाता है जिससे चेहरा  डल दिखाई देने लगता है /इस मौसम में  सन    टेन  से  छुटकारा प्राप्त करने के लिए  कई बार लोग बड़ी कम्पनियों के महँगे उत्पादों का उपयोग करते हैं लेकिन यह उत्पाद कई बार त्वचा के अनुकूल नहीं होते जिसकी बजह से त्वचा की अनेक समस्याएँ खड़ी हो जाती हैं / ऐसे में धुप से बचने के लिए आप कुछ होम मेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं जोकि आपकी त्वचा को मुलायम और कोमल बनाये रखेंगे.

1 –पपीता फेस पैक

यदि आपका चेहरा धूप में अधिक समय तक रहने से काला पड़ गया है तो पपीते का फेस पैक काफी मददगार साबित हो सकता है / इसके लिए आप पका हुआ पपीता और निम्बू ले लें / पपीते का छिलका उतार कर उसे छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर मैश कर लें और इसमें निम्बू की कुछ बुँदे मिला लें /इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर प्रकृतिक तरीके से सूखने के बाद ताजे पानी से चेहरा धो डालें / इसे आप रोजाना नियमित रूप से लगा सकतीं हैं. सन टेन  हटाने के लिए शहद और पपीते का फेस पैक भी काफी सहायक होता है / आप थोड़ा सा पपीता मैश करके इसमें कुछ बुँदे शहद की मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें / इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा कर  सूखने दें और बाद में साफ ताजे पानी से धो डालें / यह पैक सन टेन को हटाने के साथ ही त्वचा को पौषण भी देता है जिससे आपकी त्वचा कोमल बन जाती है.

  2 – नींबू का फेस पैक —नींबू का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच नींबू का रस , एक चमच्च शहद और एक चमच्च दूध को कटोरी में मिला कर मिश्रण बना लें /इस मिश्रण को चेहरे पर आधा घण्टा लगा रहने दें और बाद में साफ ताजे पानी से धो डालें / यह  त्वचा की रंगत निखारने का प्रकृतिक तरीका है /दूध में बिद्यमान प्रकृतिक वसा और खनिज त्वचा को टोन करते हैं और मैग्निसियम , कैल्शियम आदि त्वचा को पौषण प्रदान करते हैं. एक चमच्च चीनी और एक चमच्च नींबू जूस को मिलाकर  पेस्ट बना लें / इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा कर आहिस्ता से स्क्रब कर लें  और कुछ समय बाद साफ पानी से धो डालें /इस मिश्रण को आप हफ्ते में एक बार लगा सकती हैं     

3-खीरा  —-गर्मियों में त्वचा के लिए बहुत सारे घरेलू नुस्खों में खीरा सबसे जरूरी सामग्री है. इसका एक शांत और ठंडा प्रभाव है.

एक अच्छा खीरे का फेस पैक या आपकी आंखों पर कट-अप स्लाइस आपको आराम देंगे. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और क्योंकि इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं. यह आपकी त्वचा की रंगत को भी हल्का करता है/  . आपको खीरे का रस, थोड़ा गुलाब जल, थोड़ा सा नींबू का रस और एक रुई चाहिए. जूस बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस कर लें. उसमें गुलाब जल डालें और ऊपर से थोड़ा सा नींबू का रस निचोड़ लें. इसे एक बाउल में अच्छी तरह मिला लें. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर एक कॉटन बॉल से समान रूप से लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसे ठंडे पानी से धो लें.

4 —-दो चमच्च जई के आटे में थोड़ा सा मठहा मिलाकर पेस्ट बना लें / इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर आधा घण्टा बाद  साफ पानी से धो डालें /


5 —   पके केले को मैश करके इसमें एक चमच्च शहद और एक चमच्च ऑलिव आयल मिला लें / इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के आधा घण्टा बाद ठण्डे पानी से  चेहरे को धो डालें 

6 —तीन चमच्च एलो वेरा जैल , एक चमच्च हल्दी और दो चमच्च शहद को एक कटोरी में मिला कर पेस्ट बना लें / इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने के  20  मिनट बाद  पानी से धो डालें / इसे आप हफ्ते में एक दिन लगा सकती हैं /एलो वेरा जेल की कुछ बूंदें   रोजाना चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत निखरती है और स्किन टेन की समस्या से निजात मिलती है.


7 ——बेसन का आटा और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर इसमें चुटकी भर  हल्दी डालकर पेस्ट बना लीजिये / इस पेस्ट को  चेहरे पर लगाने के आधा घण्टा बाद  ठण्डे पानी से धो डालिये.

 8 —–  कांच  के एक कटोरे में   एक खीरा छीलकर उसे कद्दूकस कर लीजिये /  उसमें   आधा कटोरी  कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब  इसमें  2 चम्मच   एलोवेरा जेल मिक्स  कर लें और फिर 1 चम्मच गुलाब जल भी डाल लें । इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसे आपको फेस पर अप्लाई करना है।


अच्छी तरह सूख जाने के बाद ताजे  पानी से मसाज करते हुए हटा लीजिये /बेहतर परिणाम के लिए आप इस फेस पैक को आप हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। नियमित तौर पर लगाने से  आपकी त्वचा से टैनिंग दूर होकर  त्वचा   में  धीरे धीरे  निखार आने लगेगा/
इसके अलावा आप दिन में कम से कम 2 से 3 बार अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं/  ऐसा करने से चेहरे पर लगी गंदगी,  धूल और पसीना हटता है और त्वचा चमकदार बनती है/  आप एक सप्ताह में 1 से 2 बार अपने चेहरे पर स्क्रब जरूर करें/  इससे डेड स्किन निकलती है और चेहरा ग्लो करता है/  स्क्रब करते वक्त अपने चेहरे को ज्यादा न रगड़े/  आप अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में दो बार मॉइश्चराइजर लगाएं/  

Share This Article