रायपुर,17फरवरी 2025 (वेदांत समाचार ) । छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में आज महानदी भवन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप की अगुवाई में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता विभाग के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्रमुख योजनाओं, नीतियों और विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया।
विभागीय अधिकारियों ने बजट आवंटन और प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी, ताकि इनका प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में वन संरक्षण, जल संसाधन प्रबंधन, कौशल विकास कार्यक्रम और सहकारिता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, सुब्रत साहू, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, सहकारिता विभाग के सचिव सी.आर. प्रसन्ना, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो और कौशल विकास सचिव एस. भारतीदासन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आगामी बजट में जनकल्याण और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने का आग्रह किया। वहीं, मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सहकारिता और कौशल विकास के क्षेत्र में नई पहल की जाएंगी, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।