मिस्टर 360 डिग्री ने की भविष्यवाणी, कहा- World Cup में भारत के लिए यह बल्लेबाज नंबर-4 के लिए परफेक्ट

भारतीय टीम के लिए नंबर-4 बल्लेबाजी को लेकर परेशानी बनी हुई है। हालांकि, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के ठीक होने से इंडिया टीम के मैनेजमेंट को थोड़ी राहत मिली है। वहीं, साउथ अफ्रीका के लीजेंड क्रिकेटर, मिस्टर 360 डिग्री के नाम से फेमस एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर-4 के लिए एक दमदम फिट हैं।

एबी डिविलियर्स के अनुसार विराट कोहली की “पारी को संवारने” की क्षमता उन्हें वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत के नंबर 4 के लिए “परफेक्ट” बनाती है। डिविलियर्स ने स्वीकार किया कि कोहली को “अपनी नंबर 3 स्थिति पसंद है, लेकिन उन्होंने विश्व कप को देखते हुए एक टीम मैन बनने की आवश्यकता पर ध्यान देना चाहिए।

नंबर-4 पर विराट कोहली परफेक्ट

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हम अभी भी इस बारे में बात कर रहे हैं कि भारत के लिए नंबर-4 बल्लेबाज कौन होगा। मैंने कुछ अफवाहें सुनी हैं कि विराट संभवतः यह स्थान ले सकते हैं। मैं इसका बड़ा समर्थक रहूंगा।”

डिविलियर्स ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि विराट नंबर-4 के लिए बिल्कुल सही हैं। वह पारी को संवार सकते हैं, मध्य क्रम में किसी भी तरह की भूमिका निभा सकते हैं। मुझे नहीं पता कि वह ऐसा करना चाहेंगे या नहीं। हम जानते हैं कि उन्हें अपना नंबर-3 स्थान पसंद है।”

Virat Kohli के नंबर-4 के आंकड़े

बता दें कि कोहली ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 55.21 की औसत से 1767 रन और 90.66 की स्ट्राइक रेट से सात शतक जड़े हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 20 पारियों में दो शतकों के साथ 47.35 की औसत से 805 रन हैं। श्रेयस की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]