चकरभाठा पुलिस ने मोटर सायकल चोर को पकडा, एक मोटर सायकल अपाचे जप्त….

 पिछले माह महिन्द्रा शो रुम बोदरी से किया था चोरी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गयI

बिलासपुर,26 अगस्त I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी टी कोटेश्वर राव पिता स्व टी.एस. नारायणना उम्र 66 साल निवासी मंगलम भवन के पास सिरगिटटी दिनांक 04.07.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.07.2023 को प्रार्थी का लडका मोटर सायकल टी.व्ही.एस. अपाचे क्रमांक एम.पी. 18 एम.के. 5552 को अपने आफिस महिन्द्रा शो रुम रामावैली के पास लेकर गया था जिसे शो रुम के सामने खडा किया था शाम करीबन 6ः45 बजे देखा तो मोटर सायकल नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था जिस पर थाना चकरभाठा मे अपराध क्रमांक 348/2023 धारा 379 भादवि कायम किया गया

तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष सिंह ए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक डी.आर.टंडन के निर्देशन मे थाना प्रभारी अभय सिंह बैस द्वारा टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुये चोरी हुये मोटर सायकल के संबध मे मुखबिर लगाई गई तथा लगातार पता तलाश की जा रही थी इसी मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायकल अपाचे बिक्री करने के फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहा है

मुखबिर के सूचना पर राममंदिर यादव नगर तिफरा निवासी संदेही विकास कौशिक पिता शिव कौशिक उम्र 22 साल निवासी राम मंदिर यादव नगर तिफरा को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी किये मोटर सायकल को अपने घर मे छिपाकर रखना बताया उक्त मोटर सायकल टी.व्ही.एस. अपाचे क्रमांक एम.पी. 18 एम.के. 5552 कीमती 45000 रुपये को आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अभय सिंह बैस प्रधान आरक्षक मनीराम सोनवानी , प्रभाकर सिंह , आरक्षक सतपुरन जांगडे , आर. विनोद कुमार सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा

 नाम आरोपी – विकास कौशिक पिता शिव कौशिक उम्र 22 साल निवासी राम मंदिर यादव नगर तिफरा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]