KORBA ACCIDENT BREAK : दो ट्रेलर में हुई जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

विनोद उपाध्याय/ कोरबा/हरदीबाजार, 26 अगस्त। दीपका थाना अंतर्गत हरदीबाजार दीपका बाईपास मार्ग पर खदान के समीप सीजी 12 एस 6210 एमआरबीएल कोरबा कंपनी का ट्रेलर लेकर चालक सुखसागर कश्यप पिता कांशीराम कश्यप उम्र 35 वर्ष जो हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम कसियाडीह निवासी है रोज की तरह अपनी गाड़ी से कोयला लोड लेकर हरदीबाजार बलौदा की ओर जा रहा था,जो सराईसिंगार माइनिंग बेरियर के पास सिप्टचेंज करता और उसका ड्यूटी पूरी होती, इसी बीच दीपका खदान के समीप सीजी 12 ए एल 1056 का दीपका की एसीबी कंपनी का अशोक निलेण्ड गाड़ी ब्रेकडाउन खड़ा था । वहीं पर सामने से एक दूसरी खाली टेलर आ रही थी जिससे बचने व साईड देने के चक्कर में सुखसागर कश्यप अपने गाड़ी को साईड करते हुए ब्रेकडाउन गाड़ी के पिछला हिस्सा डाला में जा घुसा,श्याद सुखसागर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेक फेल हो जाने के कारण टेलर का केबिन जा घुसा , जिससे चालक सुखसागर कश्यप का घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जो पूरी तरह से अपने ही टेलर के केबिन में फंसा गया,जिसे गैस कटर के माध्यम है काट कर निकाला जा रहा है,घटना सुबह 7 बजे हुई, दीपका थाना पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पहुच गई थी जो घटना की जानकारी लेकर जांच कर रही है ।

बोईदा क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि उत्तम पटेल को जब घटना की जानकारी हुई तब वे अन्य ग्रामीण के साथ पीड़ित पक्ष को उचित न्याय ,जिस कंपनी में सुखसागर चालक था उस कंपनी ने एक लाख रुपये नगद आर्थिक सहायता दी, मौजा दिलाने के लिए सड़क जाम कर दिया,सड़क पर तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही । यह घटना हरदीबाजार दीपका बाईपास सड़क की जर्जर हालात के चलते हुई है,जिससे चार बच्चों के सर से पिता का साया खत्म हो गया । इस तरह से घटना आए दिन यहां हो रही है शासन प्रशासन को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सड़क की मरम्मत कार्य करनी चाहिए । जिससे कीसी अन्य की जिंदगी व परिवार न उजड़े 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]