Vedant Samachar

IPL 2025 MI Vs DC : मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में बनाई जगह, DC को 59 रनों से हराया

Vedant samachar
2 Min Read

PL 2025 MI Vs DC : करो या मरो के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ मुंबई ने प्लेऑफ में पहुंच गई है. इस मैच में MI टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में दिल्ली 121 रन ही बना सकी.दिल्ली कैपिटल्स को 181 रनों का लक्ष्य मिला था, दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही 27 के स्कोर तक तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. ओपनर केएल राहुल ने सिर्फ 11 रन बनाए. वहीं फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल, दोनों ने छह-छह रन बनाए.

65 रन तक दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा जैसे फिनिशर भी इस मैच में फिसड्डी साबित हुए. समीर रिजवी एक छोर से डटे हुए थे और दबाव में 39 रन की अहम पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए.दिल्ली ने एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 18 रनों के भीतर उसने आखिरी 5 विकेट भी गंवा दिए.मुंबई इंडियंस के लिए मिचेल सैंटनर और जसप्रीत तरफ सैंटनर ने 4 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं बुमराह ने 3.2 ओवरों में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.

Share This Article