- देशभक्ति के जय घोष के बीच सीतामढ़ी चौक से गीतांजलि भवन तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
कोरबा, 21 मई (वेदांत समाचार)। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अगुवाई में कोरबा में नारी शक्ति के द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी एवं भारतीय सेना के सम्मान में भब्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कोरबा पुराने शहर के सीतामणी चौक से प्रारंभ हुई यह तिरंगा यात्रा पुराने बस स्टैंड स्थित गीतांजली भवन पहुची, जहाँ पर यात्रा का समापन किया गया। देशप्रेम एवं राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत इस तिरंगा यात्रा में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत सहित कोरबा की नारीशक्ति ने ऑपरेशन सिन्दूर जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के उद्घोष के बीच भारतीय सेना की इस महान कामयाबी के लिए सेना के प्रति आभार व कृतज्ञता व्यक्त की तथा भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य को नमन किया।

इस मौके पर वैशाली रत्न पारखी ,ज्योतिवर्मा , ममता यादव ,चंद्रकली जायसवाल, राधाबाई महंत ,मथुरा बाई चंद्रा, धन श्री साहू ,रूबी देवी सागर, सीमा कवर, धन कुमारी गर्ग ,प्रीति दिनेश शर्मा, भानुमति जायसवाल , उर्वशी राठौर, प्रभा टीकम राठौर, स्वाति कश्यप, मीणा शर्मा आदि के साथ काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।