Vedant Samachar

रोहित शर्मा की इंजरी कितनी गंभीर? शमी की चोट पर भी आया बड़ा अपडेट

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली :भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की इंजरी की खबरें सामने आई थीं. दोनों खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भी जाना पड़ गया था. उनकी चोट लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. श्रेयस अय्यर ने इसका खुलासा किया है.

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान बाबर आजम के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को इंजरी की समस्या आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण करीब 10 ओवर तक मैदान से बाहर रहना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद वो वापस आ गए, लेकिन कमेंटेटर्स ने बताया कि फील्डिंग के दौरान रोहित काफी असहज दिख रहे थे. इसके अलावा, भारतीय पेस अटैक के लीडर मोहम्मद शमी भी मैच के दौरान अपनी एंकल को लेकर परेशान नजर आए थे. वो भी कई बार मैदान से छोड़ते हुए दिखे थे. अब दोनों की चोट पर अपडेट सामने आ गई है.

रोहित ने इंजरी को लेकर दिया बयान
मैच के बाद भारतीय कप्तान ने अपनी चोट की गंभीरता का खुद ही खुलासा कर दिया. पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी चोट ठीक है और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. हालांकि, शमी को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शमी और रोहित की चोट पर सवालों का जवाब दिया. अय्यर ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी ठीक हैं. उनके मुताबिक, टीम में चोट की कोई समस्या नहीं है. अय्यर ने कहा, ‘मैंने जो देखा उसके हिसाब से दोनों ही ठीक हैं. मेरी जानकारी में, मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई इंजरी है.’

6 दिनों के बाद अगला मैच
रोहित और शमी की चोट की खबर सुनकर भारतीय फैंस चिंतित हो गए थे, क्योंकि अब टूर्नामेंट में अहम मुकाबले आने वाले हैं. पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का सामना करना है. इसके बाद, टीम इंडिया का सेमीफाइनल खेलना भी तय लग रहा है, जहां उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी. लेकिन सामने आई अपडेट का मतलब है कि भारतीय फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

सबसे अच्छी बात यह है कि भारत को अपना अगला मैच 6 दिन बाद खेलना है. भारतीय टीम अब दुबई में 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी. दोनों खिलाड़ियों को अगर हल्की परेशानी हुई भी तो उन्हें इन 6 दिनों में आसानी से उबरने का समय मिल जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम करने का भी मौका मिल जाएगा, जिससे खिलाड़ी मैच से पहले फ्रेश रहेंगे.

Share This Article