सूरजपुर,22 अगस्त । किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए जिले के किसानों को उचित मूल्य के साथ गुणवत्ता युक्त उर्वरक कीटनाशक दवाई एवं अन्य कृषि आदान सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु राज्य स्तरीय उड़न दस्ता दल द्वारा जिले में संचालित विभिन्न खाद बीज एवं कीटनाशक औषधि विक्रय करने वाले संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। विदित हो कि राज्य स्तरीय उड़नदस्ता एवं जिला स्तरीय टीम के निर्देशन में विकासखंड, जिला एवं राज्य की संयुक्त टीम के द्वारा सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सतपता में संचालित दुकान जायसवाल कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण एवं आवश्यक दस्तावेजों का जांच पड़ताल की गई। इसके साथ ही दुकान में भंडारित उर्वरक डीएपी (18ः46) का विश्लेषण हेतु नमूना लिया गया।
परीक्षण परिणाम प्राप्त होने तक दुकान में उपलब्ध इस खाद के स्टॉक को विक्रय हेतु प्रतिबंधित किया गया। जांच की इसी कड़ी में मेसर्स क्च्डज्ञ द्वारा संचालित गोदाम ग्राम-शशिपुर का निरीक्षण किया गया और दस्तावेज सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने तक सागरिका सीवीड इफको लिकिड कंसोर्सिया एनपीके (इफको), तिकिड कंसोर्टियां एनपीके-2 (कृभको), उन्नत बायोझाइम ऑर्गेनिक जाइम (नर्मदा फास्फेट लिमिटेड), बापो पोटाश (आईपीएल, राम पोटाश प्राइवेट लिमिटेड) एवं गोदावरी एनरिच (कोरोमंडल) उर्वरक के उपलब्ध स्टॉक को विक्रय हेतु प्रतिबंधित किया गया। इसके पश्चात सूरजपुर शहर, भैयाथान रोड में स्थित महामाया कृषि सेवा केंद्र दुकान का निरीक्षण किया गया। दुकान संचालक द्वारा संधारित दस्तावेज सही मिलने पर उसे भविष्य में इसी प्रकार पुख्ता दस्तावेजों के साथ व्यापार करते रहने की सलाह दी गई।
इसके पश्चात निरीक्षण दल रामानुजनगर के खाद बीज एवं कीटनाशक दुकानों के निरीक्षण हेतु रवाना हुई किंतु वहां अधिकतर दुकानें बंद पाई गई। 21 अगस्त को निरीक्षण दल द्वारा विकासखंड भैयाथान एवं ओड़गी के दुकानों का निरीक्षण हेतु प्रस्थान किया गया किंतु यहां भी गंगोटी, सोनपुर, शिवप्रसादनगर, भैयाथान, गिरजापुर, दवना, ओड़गी, झिलमिली, पलमा, चंद्रमेढा की दुकानें बंद मिली। इसके पश्चात प्रतापपुर विकासखंड के पांच उर्वरक दुकानों, चार कीटनाशक दुकानों, एवं तीन बीज दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमे उर्वरक अंतर्गत आने वाले सागरिका सीवीड (इफको), उन्नत बायोझाइम (नर्मदा फास्फेट लिमिटेड), लिक्विड कंसोर्सिया एन. पी. के ( इफको), बायोविटा जैसे बायो फर्टिलाइजर का भंडारण एवं वितरण बिना सेल परमिशन के पाया गया। जिसमें तीन दुकानों से इसकी जब्ती की गई एवं छह दुकानों को अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल में संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर से उप संचालक कृषि उमेश सिंह तोमर जिला स्तरीय टीम से डीएस पैकरा व संदीप सिन्हा (सहायक संचालक कृषि), अभिषेक झा, अंगद राम मरावी एवं मनोज कुमार गुप्ता निरीक्षक विकासखंड सूरजपुर, सोहन भगत निरीक्षक भैयाथान एवं ओड़गी, शिवकुमार यादव, मिथिलेश चक्रधारी, अचल राजवाड़े निरीक्षक विकासखंड प्रतापपुर, धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा (शाखा प्रभारी बीज आदान शाखा) एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सत्येंद्र भगत (शाखा प्रभारी खाद एवं कीटनाशी आदान शाखा) आदि उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]