Vedant Samachar

रणबीर-ऋतिक रोशन संग दी फ्लॉप फिल्में, रणवीर संग की ब्लॉकबस्टर, 2026 में भूचाल लाने को बेताब है ये डायरेक्टर

Vedant Samachar
5 Min Read

मुंबई :फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली दो दशकों से भी ज्यादा समय से फिल्में बना रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सारी सफल फिल्में बनाए हैं. लेकिन कुछ मौके ऐसे भी रहे जब उनका दाव गलत साबित हुआ और बड़े स्टार्स के साथ आईं उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से गिर गईं.

एक डायरेक्टर की शख्सियत फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ी होती है. वो कलाकार बनाता है. उसे दर्शकों तक पहुंचाता है. एक कहानी को शेप देता है. ऐसे में फिल्म के चलने या ना चलने का दारोमदार उसपर होता है जिसे अन्य लोग बांटते हैं. सीधी बात तो ये है कि डायरेक्टर के बिना तो किसी फिल्म की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. सिनेमा के इतिहास में एक से बढ़कर एक डायरेक्टर रहे हैं. कुछ अपने क्राफ्ट की डेप्थ की वजह से सुर्खियों में रहे तो वहीं कुछ ऐसे थे जो अपनी खास स्टाइल की वजह से जाने गए.

बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की जब हम बात करते हैं तो भव्य सेट्स पर इमोशन्स की लेयर नजर आती है. ऐसा उनकी कई प्रोजेक्ट्स में देखने को मिला है. वे एक शानदार डायरेक्टर रहे हैं. कई स्टार्स का करियर उनकी वजह से सुपरहिट हुआ. लेकिन कुछ बड़े स्टार्स संग उनकी फिल्में ऐसी भी थीं जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. संजय लीला भंसाली अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइये जानते हैं कि आखिर एक किंगमेकर के तौर पर एक डायरेक्टर कितना सक्सेसफुल रहा.

रणवीर-दीपिका का गेम बदल दिया
मगर संजय लीला भंसाली के हिस्से अगर कुछ फ्लॉप फिल्में आई भी हैं तो ढकने के लिए रणवीर सिंह संग उनके कोलाबोरेशन की तमाम फिल्में हैं. संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह का डेडली कॉम्बिनेशन लगभग एक दशक पहले आया था. 5 साल के अंतराल में संजय-रणवीर-दीपिका की 3 फिल्में रिलीज हुईं. इन तीनों फिल्मों ने ना सिर्फ संजय के करियर में चार चांद लाए बल्कि दीपिका और रणवीर को भी टॉप स्टार्स की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया. इसमें 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला, 2015 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी और 2018 में आई फिल्म पद्मावत का नाम शुमार है.

बनाई देश की सबसे महंगी वेब सीरीज
संजय लीला भंसाली अपना कोई भी काम पर्फेक्टली करना पसंद करते हैं. उनका विजन और सेट्स की भव्यता सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रही है. जब भी मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है. संजय 2024 में हीरामंडी वेब सीरीज लेकर आए जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया. सीरीज दुनियाभर में देखी गई. इसकी सेट की भव्यता से लेकर कास्टिंग तक सब परफेक्ट रहा. ये देश की अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज है.

म्यूजिक डायरेक्शन के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड
संजय लीला भंसाली की कला का अंदाजा लगा पाना इतना भी आसान नहीं हैं. दुनिया को काल्पनिक भव्यता का नजारा दिखाने वाले संजय लीला भंसाली संगीत की भी गहरी समझ रखते हैं और एक सफल म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं. उन्हें तो फिल्मों में संगीत देने के लिए नेशनल अवॉर्ड्स तक से नवाजा जा चुका है. वे इंडस्ट्री के एकलौते ऐसे कलाकार हैं जिन्हें बेस्ट फिल्म के साथ ही बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए भी नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.

क्या है संजय लीला भंसाली का फ्यूचर प्लान
डायरेक्टर की बात करें तो वे साल में कई सारी फिल्में करने पर विश्वास नहीं रखते हैं. वे कम फिल्में करते हैं और अपने काम पर पूरा समय लगाते हैं. ऐसे में 2025 में तो संजय लीला के फैंस के हाथ निराशा लगेगी. लेकिन वे साल 2026 में कुछ नया ला रहे हैं. अभी से उसे लेकर बज़ बना हुआ है. फिल्म का नाम लव एंड वार है. इसमें रणबीर कपूर और विकी कौशल को एक साथ कास्ट किया गया है. फिल्म को लेकर अभी ज्यादा अपडेट्स नहीं आए हैं. इसके अलावा वे मन बैरागी नाम से भी एक फिल्म बना रहे हैं.

Share This Article