World Mosquito Day 2023: बारिश के मौसम में मच्छरों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है। ये मच्छर डेंगू, मलेरिया, जीका, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की वजह बन सकते हैं। ये सारी ही बीमारियां जानलेवा साबित हो सकती है अगर सही समय पर इलाज न मिला तो। इस वजह से इस मौसम में जितना हो सके मच्छरों से बचकर रहें। आइए जान लेते हैं घर के अंदर के मच्छरों को आने से कैसे रोका जा सकता है।
मच्छरों से छुटकारा पाने के देसी उपाय
1. मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए पुदीना
पुदीने की खुशबू बहुत तेज होती है। जिसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं। तो आप पुदीने की पत्तियों या इसके तेल को घर में अलग-अलग जगहों पर रखें। वैस पुदीने के पौधे लगाने से भी मच्छरों से बचने में मदद मिलती है।
2. मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लैवेंडर का तेल
मच्छरों के भगाने के कारगर उपायों में से एक लैवेंडर ऑयल भी है। जिसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं। सिर्फ मच्छर ही नहीं और भी दूसरे कीड़े-मकोड़े से बचाने में लैवेंडर ऑयल है बेस्ट। इस ऑयल को आप अपनी त्वचा पर भी लगा सकते हैं। थोड़ा सा लैवेंडर का तेल काटने वाली जगह पर लगाने से राहत मिलती है।
3. मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में कई एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सेहत संबंधी समस्याएं तो दूर करते ही हैं साथ ही मच्छरों को भगाने में भी कारगर है। घर पर टी ट्री ऑयल का स्प्रे बनाएं और इसका छिड़काव करते रहें। स्प्रे बोतल में थोड़ा पानी और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। दिन और शाम होते ही घरों में इससे स्प्रे करें।
4. मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए साबुन का पानी
मच्छर पानी के पास रहना पसंद करते हैं। मानसून में जगह-जगह पानी इकट्टा हो जाता है, जो उनके पनपने के लिए अनुकूल होता है, लेकिन वहीं साबुन वाला पानी उनके लिए जानलेवा साबित होता है। घर के अलग-अलग हिस्सों में किसी बर्तन में साबुन का पानी रख सकते हैं। यह मच्छरों को दूर रखने का बेहतरीन उपाय है, जैसे ही मच्छर साबुन के पानी के पास आता है, तो वह झाग में फंस जाता है और मर जाता है।
[metaslider id="347522"]