Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, कल अंबिकापुर में होगा कार्यक्रम, उरकुरा समेत कई स्टेशनों जोड़ी गईं ये सुविधाएं…

Vedant samachar
2 Min Read

नई दिल्ली/रायपुर,21 मई 2025। छत्तीसगढ़ को रेलवे सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 22 मई 2025 को राज्य के 5 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। यह सभी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित और पुनर्विकसित किए गए हैं। इन स्टेशनों में अंबिकापुर , उरकुरा , डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, और भिलाई स्टेशन शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन अंबिकापुर में किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहेंगे।

1680 करोड़ की योजना के तहत बदले 32 स्टेशन

छत्तीसगढ़ में कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया है। इस योजना पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ रुपए है। फिलहाल इनमें से 5 स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है और अब इनका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होने जा रहा है। उरकुरा स्टेशन को श्रमिक और बस्तर कला की थीम पर सजाया गया। मजदूर और बस्तर आर्ट की थीम पर दीवारों को भी सजाया गया है।

राजधानी रायपुर का उरकुरा स्टेशन इस योजना में खास आकर्षण का केंद्र है। इसे स्थानीय श्रमिक जीवन और बस्तर आर्ट की थीम पर सजाया गया है। रेलवे सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि उरकुरा इंडस्ट्रियल एरिया से जुड़ा इलाका है, जहां से हजारों श्रमिकों की रोज आवाजाही होती है।स्टेशन पर महिलाओं के लिए अलग प्रतीक्षालय, एसी वेटिंग एरिया, डिजिटल सूचना प्रणाली, CCTV कैमरे और दिव्यांगजन के लिए रैंप जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

नए स्टेशनों में जोड़ी गईं ये सुविधाएं

1.आधुनिक प्रतीक्षालय और स्वच्छ शौचालय

2.लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा

3.डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और सूचना तंत्र

4.ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा और वर्षा जल संचयन

5.स्थानीय संस्कृति और कला से सुसज्जित भित्तिचित्र

6.हरित क्षेत्र और व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था

Share This Article