Vedant Samachar

तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम के अथक प्रयासों से सुदुर वनांचल विद्युत विहिन 79 ग्रामों में जुगा योजना से होगा उजाला

Vedant samachar
3 Min Read
Oplus_0

कोरबा, 21 मई । पाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली-तानाखार के यशस्वी विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम के जनसेवा हेतु दृढ़ संकल्पित एवं समर्पित ध्येय में एक और अध्याय जुडता हुआ। क्षेत्र क्रमांक 23 पाली तानाखार के विकासखंड पाली के सुदुर वनांचल दशकों तक विद्युत विहिन 06 ग्राम क्रमशः ग्राम जेमरा (बरहामुडा), जेमरा (बिजाभवना) जेमरा (चैतुरगढ़), जेमरा (खरौंजी), जेमरा (मनठिहापारा), मैनगढ़ी विकासखंड पोंडी उपरोड़ा के सुदुर वनांचल दशकों तक विद्युत विहिन 73 ग्राम क्रमशः पाथा, आमाटिकरा (दल्हीपथरा), आमाटिकरा (लंहगाडोल), आमाटिकरा (तिलवारीपारा), बैरा (भोडादिवारी), धजाक (बंटापाल), धजाक (सागबाडी), घुंचापुर (कोईलारगडरा), घुंचापुर (मडियाकछार), गिद्धमुडी (अमलीटिकरा), गिद्धमुडी (बदरागढ़), गिद्धमुडी (भडुमौहा), गिद्धमुडी (डुरगाडिहाई), गिद्धमुडी (खोटखोर्री), गिद्धमुडी (सरईभदरा), गिद्धमुडी (ठिर्रीआमा), कारमाटी (जलाडांड), कर्री (लैंगाघोडी), कटोरी नगोई (गडईपारा), कटोरी नगोई (गडयाहीपारा), केंदई (रामभांठा), केंदई (ठुइीपार), खिरटी (पंडरीआमा) , खिरटी (रनईपारा), कोडगार (हरिजनपारा), कुम्हारीसानी (कवरिया), कुम्हारीसानी (व्यहारबाडी), लैंगा (बैगापारा), लैंगा (घुनघुटटीपारा), लैंगी (जोलोमबहरा), पाली (मेमरी), पिपरिया (भगानीपारा), पोंडीकला (धरमगुडी), पोंडीखूर्द (बडखाबहरा), रामपुर लैं. (छुरीकछार), रामपुर लैं. करमटियापारा), रामपुर लैं. (खिहापरा), रामपुर लैं. (लोकडहापारा), रामपुर लैं. (तिलवारीपारा), सेन्हा (कोदवरिया), सेन्हा (वहीमापारा), बैरा (कलेवानार), बांगो (पहाडपारा), एतमा (बरभवना), एतमा (जुनापानी), एतमा (साल्हेडोंगरी), एतमा (तरमा), एतमा (ढाडपखना), कारीमाटी, कारीमाटी (तिलईडांड), कटोरीनगोई (कुकरीकंडर), कोडगार (हरिजनपारा), लैंगी (ललमटियापारा), मिसिया (बगाहीपारा), पाली (दर्रीपारा), पाली (पीपरबहरा), पोंडीकला (बरदापखना) पोंडीकला (जेलाझरिया), बरपाली, धौंरामुड़ा, खोटखोर्री, तानाखार, बनिया (बनखेतापारा), बीजाडांड (भालूहियापारा), बेतलो (दाबापारा), घुंचापुर (बौरलाबाडी), कर्री (खाझा), कर्री (नदियापार), कुम्हारीसानी (पतेरापारा), लालपुर (बस्तीपारा), परला (ललमटियापारा), पोंडीखूर्द (खडपडीपारा), सासिन (पहाडपारा) में जुगा योजना अंतर्गत विधायक मरकाम जी के अनुशंसा से बिजली विस्तार की स्वीकृति मिला है। जिससे संबंधित 79 ग्रामों में जुगा योजना से विद्युत विस्तार होने से यंहा रहने वाले लोगों की जीवनशैली बेहतर होगी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा साथ ही आर्थिक विकास के नये अवसर व रात में सुरक्षा और सुविधा होगी।

विधायक मरकाम का कहना है कि मेरे प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र क्र0 23 पाली-तानाखार के सभी ग्रामों में मूल-भूत सेवाओं का विस्तार निरंतर जारी है। विधायक मरकाम अपने क्षेत्र के बचे हुए विद्युत विहिन ग्रामों में भी बहुत जल्द ही शासन के योजना अनुरूप विद्युत विस्तार का कार्य पूर्ण करने हेतु दृढ़ संकल्पित एवं समर्पित है। क्षेत्र का कोई भी ग्राम, पारा, मोहल्ला आने वाले दिनों में विद्युत विहिन नही रहेगा।


विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम से मिले बिजली की सौगात से सभी लाभांवित 79 ग्रामों के ग्रामीणजनों द्वारा जनसेवा हेतु दृढ़ संकल्पित एवं समर्पित जनप्रिय यशस्वी विधायक को अंधेरे ग्रामों में उजाला लाने हेतु आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Share This Article