आरंग, 14 अगस्त । क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने ओटीपी नंबर पूछकर ठगी की है। आरोपी लगातार नए-नए तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। ठग पुराने क्रेडिट कार्ड की जानकारी जुटा रहे हैं जो काफी दिनों से उपयोग में नहीं आ रहे हैं।
बता दें कि वे इसके लिए संबंधित को सीधे फोन कर उनसे पूछ लेते हैं कि क्या क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं। ऐसे में इच्छा जाहिर करने पर ठग अपने जाल में फंसा लेते हैं।
प्रार्थी शब्दशरण साहू ने शिकायत की है कि उससे बंद हुए क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले गई और OTP बताते ही बैंक अकाउंट से 1 लाख 61 हज़ार पार हो गये। घटना की रिपोर्ट आरंग थाने में दर्ज किया गया है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]