कोरबा,13 अगस्त I आज श्रीअग्रसेन पब्लिक स्कूल कोरबा में चल रहे शतरंज चयन प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के बालक सात्विक शर्मा ने भाग लिया तीन वर्ष ग्यारह माह की उम्र के इस बालक में उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। यह बालक शतरंज साढ़े तीन वर्ष की उम्र से सीख रहा है महज़ पाँच माह के प्रयास में अच्छी उपलब्धि प्राप्त की है। इनके पिता अजय शर्मा बाल्को में कार्यरत हैं।
माता मनीषा शर्मा घर में ही कॉमर्स विषय का ट्यूशन लेती हैं। नन्हा बालक स्वास्तिक शर्मा अभी कक्षा के॰जी॰ वन में अध्ययनरत है। दोनों माता-पिता इसे शतरंज सिखाते हैं माँ का इसमें 75%. एवम् पिता का 25% योगदान है। दोनों की इच्छा है की भविष्यमें एक अंतर्राष्ट्रीय शतरंज का खिलाड़ी बने। आज नन्हे बालक ने थोड़ा डर के प्रदर्शन किया मगर अपने से ज़्यादा उम्र के खिलाड़ियों को मैच में ड्रा करके रखा।
[metaslider id="347522"]