Vedant Samachar

CG NEWS:मासूम की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Vedant samachar
2 Min Read

जांजगीर-चांपा,20 मई 2025(वेदांत समाचार)। जिले के थाना बलौदा क्षेत्र में एक मासूम की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गोपाल सारथी उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 11 रामनगर बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 12.04.25 को मृतक शिवशंकर सारथी और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान आरोपी गोपाल सारथी वहां आया और मृतक के साथ मारपीट करने लगा। आरोपी ने मृतक के सिर को दीवार में ठेस दिया और उसके सिर में लात से मारा, जिससे मृतक के सिर में गंभीर चोट आई।

मृतक को उपचार के लिए सीएचसी बलौदा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रिफर कर दिया। मृतक को रामकृष्ण अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहां दिनांक 16.04.25 को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) को घटना की जानकारी दी गई, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना बलौदा पुलिस ने मर्ग डायदा प्राप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया और जांच शुरू की। जांच में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी गोपाल सारथी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में निरीक्षक मनीष तंबोली थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, अनिल सिंह, आर0 हेमंत साहु, श्याम राठौर, प्रहलाद निर्मलकर, लखेश विश्वकर्मा एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article