Vedant Samachar

सिलीगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लगने से मच गई अफरा-तफरी

Vedant samachar
2 Min Read
आनन-फानन में रेल प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की गई

किशनगंज में एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। कटिहार रेल डिवीजन के गईशाल स्टेशन पर सिलीगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई। तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका है।

बिहार में एक बार फिर बर्निंग ट्रेन की बड़ी घटना होने से बच गई। दरअसल, कटिहार रेल डिवीजन के गईशाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सिलीगुड़ी से मालदा टाउन जाने वाली पैसेंजर के इंजन में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में रेल प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की गई और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

आगजनी की सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में पश्चिम बंगाल से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि इंजन में खराबी होने के कारण आग लगने की घटना हुई, वहीं सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। रेलवे की ओर से आग लगने के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया गया है।

Share This Article