जगदलपुर,11 अगस्त । बस्तर जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने अपने सगे चाचा की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, चाचा घर के बाहर सो रहा था। देर रात भतीजा पहुंचा और उसके मुंह को दबाया, फिर चाकू से उसका गला काट दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह पूरा मामला कोडेनार थाना के सिलकजोड़ी गांव का है। इस गांव के रहने वाले हडमो पोयामी (55) और उसके भतीजे बामन पोयामी के बीच पिछले 4-5 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि, बामन के पिता टक्का और हडमो इन दोनों भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा हो चुका था। पिता की मौत के बाद पहाड़ी किनारे स्थित जमीन को लेकर चाचा-भतीजे के बीच विवाद चल रहा था।
हडमो उस जमीन पर खुद का कब्जा बताकर वहां खेती करता था। बामन ऐसा करने से मना करता था। वहीं कुछ दिन पहले भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ था। जिसके बाद 10 अगस्त की देर रात को बामन अपने चाचा के घर पहुंचा। हडमो घर के बाहर अकेले सो रहा था। मौके का फायदा उठाते हुए बामन ने अपने चाचा का मुंह दबाया। फिर मेरी जमीन पर क्यों कब्जा कर रहा है कहते हुए उसके गले को चाकू से वार कर काट दिया।
इसी बीच शोरगुल की आवाज सुनकर घर के अंदर सोए परिजन बाहर आए। जिन्होंने बामन को भागते हुए देखा। वहीं हडमो खून से लथपथ होकर पड़ा था। परिजनों ने रात में ही गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। वहीं आज 11 अगस्त की तड़के जब पुलिस को हत्या की खबर मिली तो जवान मौके के लिए रवाना हुए। मामले की जांच की गई। जिसके बाद अपने घर में ही छिपे बामन को हिरासत में लिया गया।जिसे थाना लाकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस अफसरों ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किए हथियार को भी बरामद कर लिया है।
[metaslider id="347522"]