मील का पत्थर साबित हो रहा ग्रामीण औद्योगिक पार्क
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 11 अगस्त 2023/छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क सारंगढ़ के रीपा छिन्द की महिला समूहों के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। ग्राम पंचायत छिंद के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित समूह दिशा आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा बिहान के प्रयासों से रीपा अंतर्गत बेकरी यूनिट: ‘सारबिला -द विलेज बेकरी’ का कार्य प्रारंभ कर अपने पैरों पर खड़ा होकर पुरुषों की बराबरी करने हेतु पूरी तरह से तैयार हुई और छिंद ग्राम व सारंगढ़ शहर साथ ही साथ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को भी एक बेहतर और उन्नत बेकरी यूनिट दिया है।
उक्त बेकरी यूनिट में नए-नए प्रकार के एवं स्वाद व अच्छी गुणवत्ता के कई बेकरी आइटम जैसे केक, ब्रेड, टोस्ट, पाव ब्रेड, पिज़्ज़ा, कप केक, क्रीम रोल, सैंडविच ब्रेड व अलग-अलग प्रकार के कुकीज बिस्किट और मिलेट्स के बेकरी आइटम का रोज व निरंतर उत्पादन कर दुकानों होटलों एवं सी.मार्ट में सप्लाई किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन बिहान के प्रयासों से बेकरी यूनिट का प्रारंभ होने से यह इन महिलाओं के लिए आय का बड़ा जरिया बन गया है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा ग्रामीण अंचल में उद्यमिता के अवसर दे रही है, साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में बेहतर और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
[metaslider id="347522"]