नारायणपुर,07 अगस्त। जिला नारायणपुर में विशेष केंद्रीय सहायता योजनान्तर्गत जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित अंदरूनी गांव आकाबेड़ा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा पुलिस कैंप में संचालित क्विक रिस्पॉन्स सेंटर का विगत 4 अगस्त को राज्य कार्यक्रम अधिकारी एल.डबल्यू.आर.सी प्रकोष्ठ, गृह विभाग, श्रीश कल्याणी द्वारा निरीक्षण किया गया।
उन्होंने आकाबेड़ा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उपस्थित सीएचओ उमेश्वरी कोर्राम ने बताया कि इस केंद्र से लगभग 6 गांव जुड़े हैं, क्षेत्र के ग्रामीणजन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।
वेलनेस सेंटर में उल्टी, दस्त, बुखार, मलेरिया जैसे मौसमी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने आकाबेड़ा पुलिस कैंप में संचालित क्विक रिस्पॉन्स सेंटर का भी निरीक्षण किया। कैंप प्रभारी योगेश्वर पासवान ने बताया कि इस क्विक रिस्पॉन्स सेंटर के बनने के पहले इस कैंप में तैनात जवानों को रहने में समस्या होती थी लेकिन इस सेंटर के बन जाने से लगभग 70 से 80 जवानों के रहने व सोने की व्यवस्था हो गई है।
[metaslider id="347522"]