Vedant Samachar

नौगई गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग को घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा का लाभ, राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत फिजियोथेरेपी, पंचकर्म, योग और औषधियों से किया गया उपचार

Vedant samachar
2 Min Read

कोरिया, 19 मई 2025 I राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कोरिया जिले के ग्राम नौगई में  चल-फिर नहीं सकने वाले बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा का आयोजन विगत दिनों किया गया। यह सेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगोड़ी के उपस्वास्थ्य केंद्र नौगई के माध्यम से कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार प्रदान की गई।

इस अभियान के तहत 80 वर्षीय उग्रनाथ तिवारी के घर पहुंचकर उनका उपचार किया गया। उन्हें कमर दर्द और दाएं पैर को मोड़ने व सीधा करने में कठिनाई हो रही थी। चिकित्सा दल ने फिजियोथेरेपी, पंचकर्म, योग अभ्यास और आवश्यक औषधियों के माध्यम से उनका उपचार किया।

बुजुर्ग के परिजनों को उन्हें नियमित रूप से मालिश, प्राणायाम, व्यायाम तथा संतुलित आहार देने की सलाह दी गई ताकि उपचार का प्रभाव लगातार बना रहे और जीवनशैली में सुधार हो। इस सेवा कार्य में डॉ. राजकुमार शर्मा (पीएचसी कटगोड़ी), डॉ. रमाकांत कुर्रे (योग चिकित्सक, एनसीडी क्लिनिक बैकुंठपुर), गजेन्द्र कुमार साहू (पंचकर्म सहायक, जिला अस्पताल आयुष विंग कोरिया) और श्री शिवकुमार साहू औषधालय सेवक ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य


राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों को स्वस्थ, सम्मानजनक और सक्रिय जीवन प्रदान करना है। बुजुर्गों को बीमारियों से बचाने के लिए व्यायाम, संतुलित आहार, और गिरने से रोकथाम पर विशेष ध्यान देना है। स्वास्थ्य जागरूकता, जीवनशैली में सुधार, तनाव प्रबंधन और नियमित स्वास्थ्य जांच को बढ़ावा देना है। बुजुर्गों को उम्र से संबंधित बीमारियों की पहचान और रोकथाम की जानकारी देना है।

Share This Article