Bilaspur News :मतदाताओं को जागरूक करने बिलासपुर में साइकिल रैली

बिलासपुर,02 अगस्त। प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। मतदाता सूची में सभी पात्र लोगों के नाम जुड़वाने और मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने शहर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं साइकिल चलाकर रैली का नेतृत्व किया और युवाओं का उत्साहवर्धन किया। यह रैली देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला से प्रारंभ होकर शासकीय जेपी वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाप्त हुई।

इस रैली में नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल, जिला आईकान क्रिकेट खिलाड़ी कु. शिवि पाण्डेय, दिव्यांग आइकॉन लोक कलाकार लीलाधर भांगे एवं अधिकारी-कर्मचारी सहित विभिन्न स्कूलों के एनएसएस के विद्यार्थियों, युवा मतदाता, शिक्षक-शिक्षिकाएं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, स्वसहायता समूह की महिलाएं, तृतीय लिंग समुदाय के लोगों नेे भी भाग लिया।



रैली के पश्चात् आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने कहा कि 2 अगस्त से द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है। ऐसे व्यक्ति जो 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने ना पाए। बिलासपुर जिले में मतदान का प्रतिशत लगभग 66 प्रतिशत है, जो कि बहुत कम है। इसे शत-प्रतिशत करने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सभी शैक्षणिक संस्थाएं यह सुनिश्चित करें कि जो भी विद्यार्थी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वो मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। साथ ही जिले के आदर्श आइकॉन, सामाजिक संगठन एवं तृतीय लिंग समुदाय भी इस कार्य में अपनी अधिक से अधिक सहभागिता निभाएं। आप सभी लोगों के प्रयासों से हम अवश्य शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी युवाओं को मतदाता शपथ के लिए शपथ भी दिलाई।


नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने कहा कि जो भी युवा वर्तमान में अपना 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। बिलासपुर जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पाने के लिए आप सबकी भागीदारी आवश्यक है। इसलिए आप अपना वोट देकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल ने स्वीप के तहत शत-प्रतिशत मतदान-बिलासपुर का अभिमान के लिए निकाली गई साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ललिता भगत, एनएनएस प्रभारी मनोज सिन्हा, स्वीप प्रभारी ओम पांडेय एवं प्राचार्य निराला उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]