भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में पाकिस्तान
को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने
2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली 180
रन की हार का हिसाब बराबर कर दिया। दुबई
रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। भारत
ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल
कर लिया।
भारत से विराट कोहली ने नाबाद 100, श्रेयस
अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए ।
कुलदीप यादव को 3 और हार्दिक पंड्या को 2
विकेट मिले। पाकिस्तान से सऊद शकील ने 62
और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए । शाहीन
शाह अफरीदी को 2 विकेट मिले। अबरार अहमद
और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।
विराट वनडे में सबसे ज्यादा 158 कैच पकड़ने
वाले भारतीय बने। उन्होंने पारी में 15वां रन बनाते
ही सबसे तेज 14 हजार वनडे रन भी पूरे कर
लिए। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीसरे टॉप
स्कोरर भी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी
पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 27,483 रन
हैं।