CG ब्रेकिंग: किचन में रखा एलपीजी सिलेंडर अचानक हुआ ब्लास्ट, ससुर-बहू घायल…

बालोद, 23 फरवरी। बालोद नगर के नयापारा वार्ड क्रमांक 3 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां घर में रखा एलपीजी सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कच्चे मकान में आग लग गई। ब्लास्ट के छिटकाव से घर मालिक हरकु राम और उनकी बहू को चोटें आई हैं।

बता दें कि घटना रविवार रात 8 बजे के आसपास हुई। जब घर में रखा एलपीजी सिलेंडर अचानक फट गया। ब्लास्ट की तेज आवाज से आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर पहुंचे। ब्लास्ट के बाद घर में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए आसपास के लोगों ने पानी लाकर कोशिश की। घायल हरकु राम और उनकी बहू को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में रखा सिलेंडर पुराना था और संभवतः उसमें लीकेज की वजह से यह घटना हुई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सफल रही।