Vedant Samachar

Breaking korba:एसईसीएल गेवरा खदान बंद, मुआवजा मांग को लेकर आंदोलन सुबह चल रही

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा, 19 मई 2025 (वेदांत समाचार)। नगर पालिका बाकी मोगरा की पार्षद अमिला पटेल ने अपने वार्ड के ग्राम नराईबोध के किसानों की मांगों को लेकर एसईसीएल गेवरा कोयला खदान के ब्रह्मपुत्र एरिया में सुबह से ही खदान का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। पार्षद ने खदान प्रबंधन को पूर्व में ही इसकी सूचना दे दी थी।

पार्षद अमिला पटेल ने बताया कि ग्राम नराईबोध के किसानों की बसाहट, मकान और अन्य परिसंपत्तियों के मुआवजा निर्धारण में भारी कटौती की गई है और कई समस्याएं हैं जिनका समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की है कि ग्राम नराईबोध को बसाहट के लिए जमीन दी जाए, मुआवजा निर्धारण में हुई गलतियों को सुधारा जाए और प्रभावितों की समस्याओं का समाधान किया जाए। पार्षद ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो ग्रामवासी अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे और एसईसीएल गेवरा क्षेत्र से कोयला खदान बंद रहेगा।

Share This Article