रायगढ़ ,17फरवरी 2025 (वेदांत समाचार ): छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जेल काॅम्पलेक्स के सामने एक घटना घटित हुई है। जिसमें एक युवक की लाश मिली। मृतक के पैर की चिथड़े उड़ चुके थे। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन पौने 4 बजे जिला जेल के सामने एक युवक की मौत हो गई। युवक करीब 35 से 40 साल का होगा। उसके पैर के चिथड़े उड़ चुके थे और काफी खून सड़क पर बह गया था।
मामले की सूचना मिलने के बाद जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया।
हांलाकि जो फोटो मृतक का सामने आया है उसमें पैर की हालत देखकर यही लग रहा है कि सड़क दुर्घटना के कारण उसकी मौत हुई होगी। जबकि पुलिस का कहना है कि युवक ओवरब्रिज के उपर से कूदा है।
शिनाख्त की जा रही
पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। ऐसे में पुलिस सबसे पहले मृतक का शिनाख्त करने में लगी है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। बताया जा रहा है कि घटना करीब पौने 4 बजे की होने के कारण आसपास कोई ज्यादा लोग नहीं थे।
ओवरब्रिज के उपर से कूदा
इस संबंध में जूटमिल थाना के एसआई गिरधारी साव से जब हमने बात की, तो उन्होंने बताया कि रात में पेट्रोलिंग में थे। तब इसकी जानकारी मिली थी।
मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से प्रारंभिक पूछताछ करने पर ओवरब्रिज के उपर से कूदने से युवक की मौत होने का पता चला है। हांलाकि मामले में जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि सड़क दुर्घटना है या फिर उपर से युवक कूदा है।