रायपुर,19 मई 2025(वेदांत समाचार): मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुशासन तिहार कार्यक्रम के तहत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और मुंगेली जिले के गांवों का आकस्मिक दौरा करेंगे। सुबह 10 बजे रवाना होने वाले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के चुकतीपानी, डोंगरिया, दरमोहली और मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के वनांचल ग्राम बिजराकछार में अचानक उतर सकता है। इस दौरे का उद्देश्य सुशासन तिहार की जमीनी हकीकत जानना और जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण करना है।
मुख्यमंत्री गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे रूबरू होंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों को जनता की मांगों को पूरा करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी इस दौरे में शामिल होंगे। गौरेला में आयोजित सुशासन तिहार शिविर में भी मुख्यमंत्री की उपस्थिति संभावित है।
जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा है। बिजराकछार, लोरमी का एक सुदूर वनांचल ग्राम है, जहां मूलभूत सुविधाओं की कमी रही है। इस दौरे से ग्रामीणों को अपनी समस्याएं रखने का अवसर मिलेगा और क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।