भिलाई,19 मई 2025(वेदांत समाचार) । रविवार 18 मई को भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित संडे ऑन साइकिल अभियान के तहत इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी साइकिलिंग क्लब, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब ,साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं ओए-बीएसपी के संयुक्त तत्वावधान में लगातार 10वें सप्ताह इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भिलाई के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिलिंग की। इस साइकिल रैली में समाज के सभी आयु वर्ग के बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया।
इस का शुभारंभ प्रात: 7.00 बजे प्रगति भवन से किया गया है तथा पी के शर्मा, डायरेक्टर मां सारदा विद्यालय एवं अनिकेत चंद्रा, पूर्व महासचिव, ओए-राउरकेला ने हरी झंडी दिखाकर इस सायकल रैली को रवाना किया। यह आयोजन भिलाई साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष तथा सेफी,चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं ओए-बीएसपी के महासचिव परविन्दर सिंह के नेतृत्व में किया गया । संडे ऑन साइकिल के इस मुहिम में श्री अनुप कुमार दत्ता, सीजीएम ओएचपी एंड एसपीस ने भी साइकल चलाकर अपनी सहभागिता दी। इस में दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन सदस्य प्रवीण यदु, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, साइकिल पोलो कोच विकास कुमार, पूर्व सीजीएम टाउनशिप एस वी नंदनवार, राजेन्द्र जोशी, विजय पांडेय एवं गौतम तथा बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।