रायपुर,26 जुलाई। अग्रसेन महाविद्यालय में “मोर माटी, मोर देश” कार्यक्रम के तहत बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। वीरों का वंदन शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम में कारगिल युद्द में सेना के जवानों के योगदान का स्मरण किया गया।
इसमें नेवी आफिसर रूपेंद्र कुमार साहू ने कारगिल युद्ध के बारे में जानकारी दी साथ ही अपना निजी अनुभव साझा किया। उन्होंने छात्रों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया ताकि अधिक से अधक युवा सेना में अपना करियर बना सकें। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में भारत ने जो शौर्य दिखाया उसी का परिणाम था कि भारत को विजय मिली।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी के अग्रवाल ने कहा कि सेना के जवानों के अथक परिश्रम के कारण ही हम सुरक्षित हैं। एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अमित अग्रवाल ने छात्रों का आह्वान किया कि वे देश सेवा के लिए सेना से जुड़ने का अवसर जरुर प्राप्त करें।
प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि युवाओं में जोश और साहस का प्रदर्शन तभ हो पता है, जब वे सेना में अपना करियर बनाएं। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन एन एस एस प्रभारी प्रो. दीपिका अवधिया ने किया। इसमें एन.एस.एस के स्वयं सेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
[metaslider id="347522"]