Vedant Samachar

KORBA BREAKING:मंत्री का OSD बताकर सरपंचों को ठगा, शहजादा पर FIR

Vedant samachar
5 Min Read

कोरबा,18 मई (वेदांत समाचार)। जीपीएम, 18 मई 2025। गेवरा बस्ती के शहजादा उर्फ जावेद पर ग्राम पंचायत के सरपंचों को ठगने का आरोप लगा है। शहजादा ने खुद को भूतपूर्व शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का ओएसडी बताकर ग्राम पंचायत में जल्दी से विकास कार्य के नाम से रकम स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाकर पैसे ऐंठे।

चंद्रप्रीतम सिंह नामक एक पूर्व सरपंच ने शहजादा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शहजादा ने उनसे 50,000 रुपये लेकर काम नहीं कराया और पैसे वापस मांगने पर नहीं दे रहा है। जांच में पता चला कि शहजादा मंत्री का ओएसडी नहीं है और उसने कई लोगों को ठगा है।

आरोपी शहजादा ने पीड़ित सरपंच को कांक्रीट, सड़क, पुलिया, रिटर्निंग वॉल आदि निर्माण कार्य का स्वीकृति आदेश 15 दिन के अंदर 50 लाख रुपये तक का काम दिलाने की मौखिक गारंटी दी थी। काम दिलाने के बदले उसने 35,000 रुपये नगद और बाद में 15,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे।

इसके अलावा शहजादा ने देवरीखुर्द की पूर्व सरपंच सीताबाई मार्को से भी 25,000 रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने शहजादा के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

मंत्री का OSD बताकर सरपंचों को ठगा, शहजादा पर FIR

कोरबा/जीपीएम, 18 मई 2025। गेवरा बस्ती के शहजादा उर्फ जावेद पर ग्राम पंचायत के सरपंचों को ठगने का आरोप लगा है। शहजादा ने खुद को भूतपूर्व शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का ओएसडी बताकर ग्राम पंचायत में जल्दी से विकास कार्य के नाम से रकम स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाकर पैसे ऐंठे।

चंद्रप्रीतम सिंह नामक एक पूर्व सरपंच ने शहजादा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शहजादा ने उनसे 50,000 रुपये लेकर काम नहीं कराया और पैसे वापस मांगने पर नहीं दे रहा है। जांच में पता चला कि शहजादा मंत्री का ओएसडी नहीं है और उसने कई लोगों को ठगा है।

आरोपी शहजादा ने पीड़ित सरपंच को कांक्रीट, सड़क, पुलिया, रिटर्निंग वॉल आदि निर्माण कार्य का स्वीकृति आदेश 15 दिन के अंदर 50 लाख रुपये तक का काम दिलाने की मौखिक गारंटी दी थी। काम दिलाने के बदले उसने 35,000 रुपये नगद और बाद में 15,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे।

इसके अलावा शहजादा ने देवरीखुर्द की पूर्व सरपंच सीताबाई मार्को से भी 25,000 रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने शहजादा के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

मंत्री का OSD बताकर सरपंचों को ठगा, शहजादा पर FIR

कोरबा/जीपीएम, 18 मई 2025। गेवरा बस्ती के शहजादा उर्फ जावेद पर ग्राम पंचायत के सरपंचों को ठगने का आरोप लगा है। शहजादा ने खुद को भूतपूर्व शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का ओएसडी बताकर ग्राम पंचायत में जल्दी से विकास कार्य के नाम से रकम स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाकर पैसे ऐंठे।

चंद्रप्रीतम सिंह नामक एक पूर्व सरपंच ने शहजादा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शहजादा ने उनसे 50,000 रुपये लेकर काम नहीं कराया और पैसे वापस मांगने पर नहीं दे रहा है। जांच में पता चला कि शहजादा मंत्री का ओएसडी नहीं है और उसने कई लोगों को ठगा है।

आरोपी शहजादा ने पीड़ित सरपंच को कांक्रीट, सड़क, पुलिया, रिटर्निंग वॉल आदि निर्माण कार्य का स्वीकृति आदेश 15 दिन के अंदर 50 लाख रुपये तक का काम दिलाने की मौखिक गारंटी दी थी। काम दिलाने के बदले उसने 35,000 रुपये नगद और बाद में 15,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे।

इसके अलावा शहजादा ने देवरीखुर्द की पूर्व सरपंच सीताबाई मार्को से भी 25,000 रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने शहजादा के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Share This Article