रायपुर, 18 मई 2025। राजधानी रायपुर में सराफा कारोबारी की पत्नी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मृतका सोना सोनी (42 साल) सदर बाजार में अपने ससुर, पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। उनके पति प्रवाल सोनी की पुरानी बस्ती में ज्वेलरी शॉप है।
मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ससुराल वालों का किसी तांत्रिक से परिचय था और उसका अक्सर घर पर आना-जाना रहता था। परिजनों को शक है कि बच्चे की मौत और महिला की मौत के पीछे जहर देना या तंत्र-मंत्र भी हो सकता है।
पुलिस को महिला के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला ने अपने छोटे बेटे की मौत का जिक्र किया है और लिखा है कि वह भी उसके पास आ रही है। बता दें कि महिला के छोटे बेटे उदय (12 साल) की 5 दिन पहले मौत हो गई थी।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
