Sawan Somwar 2023 : इन दिनों भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना चल रहा है। सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि सावन के सोमवार को भगवान शिव पर जल चढ़ाने से विशेष फल मिलता है और भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं। बता दें कि सावन महीने का तीसरा सोमवार 24 जुलाई को है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार तीसरे सोमवार को विशेष योग भी बन रहा है। ऐसे में इस दिन की पूजा का विशेष फल मिल सकता है। आइये जानते हैं इंदौर के पंडित चंद्रशेखर मलतारे के अनुसार इसकी तिथि मुहूर्त और महत्व के बारे में…
तीसरा सोमवार: तिथि और योग
सावन के तीसरे सोमवार पर रवि और शिव योग बन रहे हैं। ये बहुत ही शुभ मुहूर्त माने जाते हैं और इस अवधि में पूजा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है। माना जाता है कि शिव योग में पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। वहीं, रवि योग में पूजा से जीवन की अमंगल स्थिति भी मंगलमय हो जाती है।
- शिव योग का समय – 23 जुलाई, दोपहर 02.17 बजे से 24 जुलाई दोपहर 02.52 बजे तक
- रवि योग का समय – 24 जुलाई, सुबह 05.38 बजे से रात 10.12 बजे तक
कैसे करें पूजन?
इस दिन सूर्योदय से पहले उठ जाएं और नहा-धोकर साफ कपड़े धारण करें। सुबह-सुबह ही शिव मंदिर में जाकर दर्शन और पूजा करें। इस दिन सूर्योदय से पहले की गई पूजा बहुत ही फलदायी होती है। शिवजी को बेलपत्र, धतूरा और दूध अर्पित करें। पूरे दिन सादगी एवं संयम से रहें तथा फलाहार करें। रवि योग और शिव योग में विशेष मनोकामना हेतु घर में ही भगवान शिव की आराधना करें और शिव श्लोक या रुद्राष्टकम का जाप करें। इस दिन मांस, मदिरा और तामसिक भोजन से दूर रहें। न देर तक सोएं और ना ही ज्यादा देर से पूजा करें।
[metaslider id="347522"]