NSUI ग्रामीण इकाई का प्लांट प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

रायपुर,22 जुलाई । एनएसयूआई रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष संयम ठाकुर के नेतृव में ग्राम मढ़ी एवं आसपास के छात्रों के द्वारा मढ़ी में स्थापित होने वाले गौरी गणेश स्पंज आयरन प्लांट के विरोध में प्लांट प्रबंधन को ज्ञापन सौपा गया। पिछले कुछ समय से इस प्लांट का हर वर्ग के लोगो के द्वारा विरोध किया जा रा है उसके बाद में भी प्लांट प्रबंधन द्वारा कोई भी ठोस कदम ग्रामीणों के हित में नहीं लिया जा रहा है।प्लांट प्रबंधन सिर्फ अपना फायदा देखते हुए ग्रामीणों को पहुंचने वाले नुकसान के बारे में नहीं सोच रहा।


इस प्लांट के बाउंड्री से लग के स्कूल संचालित हो रहा है और अगर ये प्लांट लगता है तो स्कूल में पढ़ने वाले बचे बुरी तरह से प्रभावित होंगे साथ ही ये प्लांट अपने साथ अनेक प्रकार की दुर्घटनाओं को भी आमंत्रित करेगा। अगर प्लांट प्रबंधन द्वारा कोई भी उचित कदम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के हित में नहीं लिया जाएगा तो एनएसयूआई द्वारा शासन एवं प्रशासन का दरवाजा खटखटाया जायेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]