Vedant Samachar

CG BREAK : घर में आग लगाने से जिंदा जला बुजुर्ग, पैरालिसिस के कारण भाग नहीं सका; पत्नी शौच के लिए बाहर गई थी

Vedant samachar
3 Min Read

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक घर में आग लगने से अंदर लेटा बुजुर्ग जिंदा जल गया। 65 साल का बुजुर्ग लकवा से पीड़ित था। आग लगने पर वह घर से बाहर नहीं निकल पाया। वहीं उनकी पत्नी शौच के लिए बाहर गई थी। मामला उतई थाना क्षेत्र के परसाई गांव का है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया की घटना शनिवार रात की है। उन्हें सूचना मिली थी कि परसाई गांव में आग लग गई है। तुरंत दमकल को सूचित किया गया। इसके बाद उतई पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां जाकर पाया कि घर के अंदर बुजुर्ग शिव प्रसाद खिलाड़ी मौजूद है।

झुलसे हुए शव को बाहर निकाला गया

जब आग पर काबू पाया गया और अंदर जाकर देखा गया तो शिव प्रसाद पूरी तरह से झुलस चुका था। उसके झुलसे हुए शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घर में आग कैसे लगी इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। इधर परिजन शोक में हैं।

घर का सारा सामान भी जल गया, बुजुर्ग का शव इसी मलबे के नीचे दबा हुआ था।

घर का सारा सामान भी जल गया, बुजुर्ग का शव इसी मलबे के नीचे दबा हुआ था।

घटना के समय घर पर नहीं था कोई

पुलिस ने पूछताछ में पाया कि शिव प्रसाद पैरालिसिस ग्रस्त था, इसलिए वो घर पर ही रहता था। उसकी पत्नी शौच के लिए बाहर गई थी। जब घर में आग लगी तब घर में कोई नहीं था। लकवाग्रस्त होने से बुजुर्ग भाग नहीं सका और उसकी मौत हो गई। घर में बुजुर्ग पत्नी के साथ रहता था। उनके 2 बेटे हैं, जो अपने परिवार के साथ भिलाई में रहते हैं। बुजुर्ग की मौत की सूचना बेटों को दी गई है।

इसी घर में शनिवार रात अचानक आग गई, पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।

इसी घर में शनिवार रात अचानक आग गई, पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

एएसपी तंवर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घर में आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका है। आग धीरे-धीरे फैल गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

Share This Article