Cat Surgery: पालतू बिल्ली का इलाज कराने विशाखापट्टनम से कोंडागांव पहुंची, पशु चिकित्सक टीम ने की सफल सर्जरी

कोंडागांव, 21 जुलाई। जिले में एक अनोखा और दिल को छूने वाला मामला देखने को मिला। पशु प्रेम ने एक महिला को विशाखापट्टनम से कोंडागांव पहुंचा दिया। बता दें अपने पालतू बिल्ली की सर्जरी कराने विशाखापट्टनम से कोंडागांव महिला चली आई। इतना ही नहीं महिला के विश्वास जीता और उसके पालतू बिल्ली की सफल सर्जरी की गई है। लोग अक्सर छोटे से जगह से निकल कर किसी बड़ी जगह जाकर इलाज कराते हैं, लेकिन कोंडागांव में इसके उल्टा ही देखने को मिला। इससे न केवल बिल्ली की मालकिन ने खुशी जाहिर की बल्कि सर्जरी करने वाली पूरी पशु चिकित्सक टीम ने भी सफल सर्जरी कर अपनी खुशियां व्यक्त की।

रिश्तेदार के माध्यम से ली पशु चिकित्सालय कोंडागांव की जानकारी

दरअसल, विशाखापट्टनम निवासी के साई अंकिता की पालतू बिल्ली का पशु चिकित्सालय कोंडागांव में सर्जरी किया गया। अंकिता को पशु चिकित्सालय कोंडागांव की सफल सर्जरी की जानकारी रिश्तेदार के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इससे प्रभावित होकर विशाखापट्टनम की के साई अंकिता ने अपनी बिल्ली की सर्जरी छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में करवाने का निर्णय लिया। इसके लिए उसके यहां के डाक्टर से संपर्क किया और सर्जरी के बारे में सारी जरूरी जानकारी लेकर सर्जरी कराने के लिए तारीख लिया। बिल्ली की सर्जरी को डाक्टर ढालेश्वरी एवं डक्टर दीपिका सिदार द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

सर्जरी के दौरान गौ कुमारी पशु परिचारक, पल्लवी पटेल पशु परिचारक का सहयोग रहा। उक्त सफल सर्जरी के लिए उपसंचालक शिशिरकांत पांडे ने पूरी टीम को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में राज्य में सबसे अधिक महिला पशु चिकित्सक जिला कोंडागांव में कार्यरत है एवं विभाग में पदस्थ सभी पशु चिकित्सकों, एवीएफओ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा टीम भावना के साथ किये जा रहे कार्यो की संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं रायपुर एवं कलेक्टर जिला कोंडागांव द्वारा सराहना की गयी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]