शेयर होल्डर बनाकर लिया करोड़ों का लोन, जालसाजी का जुर्म दर्ज

रायपुर,20 जुलाई । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शेयर होल्डर बनाकर 1.31 करोड़ से अधिक का लोन लेने के बाद कंपनी से बेदखल करने का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक टैगोर नगर बी- 33 निवासी अभय गोयल (39) ने कल रात यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। उमंग गोयल, लक्ष्मी गोयल और अनुज गोयल ने पारिवारिक कंपनी में अभय व पत्नी को शेयर होल्डर बनाया।

जनवरी से 19 जुलाई के बीच अनुज व तीन लोगों ने अपनी मां के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर अभय व पत्नी को कंपनी से बाहर किया। इस कंपनी के नाम पर 1.31 करोड 39529 रूपए का बैंक से लोन लेकर निजी उपयोग किया । अभय की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420,409,468,471,120- बी का अपराध दर्ज कर लिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]