Vedant Samachar

Operation Sindoor: सीजफायर अनिश्चितकाल तक जारी, अफवाहों पर ना दें ध्यान’, भारत-पाक संघर्षविराम पर आया सेना का बयान

Vedant samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,18 मई 2025। भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते को लेकर खबरों पर इंडियन आर्मी का बयान आया है। भारतीय सेना ने साफ किया है कि आज यानि 18 मई को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की कोई वार्ता निर्धारित नहीं है। सेना की ओर से कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह खबरें चल रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) आज समाप्त हो रहा है। इस खबर के बाद से कई लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

भारतीय सेना ने इन अटकलों पर स्पष्ट बयान जारी किया और कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के खत्म होने की खबरें पूरी तरह गलत हैं। सेना के अनुसार, कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि आज डीजीएमओ स्तर की बातचीत होनी है। इस पर सेना ने कहा कि आज डीजीएमओ स्तर की कोई बातचीत निर्धारित नहीं है।

ये भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर फ्री में हटाने का नियम, लेकिन अर्जी देने पर बिजली कंपनी थमा रही डेढ़ लाख तक का बिल…

सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि 12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत में संघर्षविराम को लेकर जो सहमति बनी थी, उसकी कोई समाप्ति तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यानी यह अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। सेना के बयान के बाद अब यह साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम जारी रहेगा और इसे समाप्त करने की कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है।

Share This Article